महज 30 मिनट में बदल गई 23 कुलियों की किस्मत, स्टेशन पर महिला कुली की फरियाद पर विधायक ने गजब कर दिया
• devendra kumar
रायपुर: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कुलियों की दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें 23 स्मार्टफोन उपलब्ध कराए। साथ ही दुर्घटना बीमा और चिकित्सा सुविधा देने का भी आश्वासन दिया। यह पहल तब हुई जब विधायक वैष्णो देवी दर्शन के लिए रवाना हो रहे श्रद्धालुओं को विदा करने पहुंचे और कुलियों ने उनसे अपनी परेशानियां साझा कीं।
ट्रेन की लोकेशन नहीं पता चलती
विधायक ने तत्परता दिखाते हुए महज आधे घंटे में उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया। स्टेशन की एकमात्र महिला कुली ने विधायक को बताया कि स्टेशन पर कार्यरत 23 कुली परिवार पीढ़ियों से यात्रियों की सेवा में लगे हैं। उन्हें न पीएफ-पेंशन मिलती है और न ही किसी प्रकार की सरकारी चिकित्सा सहायता। स्मार्टफोन न होने से उन्हें ट्रेन की लोकेशन या रनिंग स्टेटस की जानकारी नहीं मिलती, जिससे अक्सर वे अपने कार्य में बाधा महसूस करते हैं।
महिला कुली के साथ अन्य कुलियों ने भी साझा की समस्याएं
महिला कुली की बात सुनते ही अन्य कुली भी वहां पहुंचे और अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि अधिकतर के पास केवल की-पैड फोन या पुराने 3जी मोबाइल हैं। ट्रेन की सटीक जानकारी न होने से उन्हें घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है या भोजन के दौरान ट्रेन छूट जाती है। विधायक ने कुलियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान निकालने का प्रयास किया।
तुरंत मंगाए 23 नए 5G मोबाइल फोन
विधायक ने तत्परता दिखाते हुए जवाहर नगर मार्केट व्यापारी संघ से संपर्क किया और 5जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की अपील की। जनसहयोग से महज 30 मिनट में 23 स्मार्टफोन स्टेशन पहुंचा दिए गए। विधायक सेन के हाथों फोन पाकर कुलियों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर विधायक ने कुलियों को 'वास्तविक श्रम की प्रतिमूर्ति' बताते हुए उन्हें दुर्घटना बीमा और निजी अस्पतालों में 40% छूट पर इलाज की सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया। केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अन्य आवश्यकताओं के समाधान का भी वादा किया।
