4-5 दिन में केरल में दस्तक देगा मानसून, छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगी भारी बारिश, आंधी- तूफान का Alert
मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले 4-5 दिन में केरल में मानसून दस्तक देगा। इसका प्रभाव दुर्ग जिले में भी साफ दिखाईे दे रहा है। मंगलवार को हुई 22 मिमी. बारिश के बाद बुधवार की रात को भी झमाझम बारिश हुई। करीब 20 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई। पहले शाम से ही मौसम में बदलाव शुरू हो गए थे, हल्की फुहारों से शुरूआत के बाद रात करीब 8 बजे मोटी-मोटी बूंदों ने बारिश का रूप ले लिया। इस बीच तेज हवाएं भी चलीं। दोपहर तक जहां दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम पारा 25.6 डिग्री पर स्थिर बना हुआ था, उसमें बड़ी गिरावट आई और उमस से राहत मिल गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दुर्ग जिले में मध्यम से तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने की संभावना जताई है। बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है, ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की सीख दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि, दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर भारत में भी मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बन रही हैं। इससे भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में गुरुवार से छत्तीसगढ़ का मौसम बदल सकता है। आंधी तूफान और तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, 22 मई के लिए दुर्ग जिले में हैवी रेन को लेकर चेतावनी जारी की है।