कवासी लखमा के करीबियों के घर ACB और EOW का छापा, ड्राइवर के घर भी दी दबिश, इन जगहों पर चल रही छापामार कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर एसीबी और ईओडल्ब्यू की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकाने पर फिर छापा मारा है। शनिवार सुबह ईओडलब्यू की टीम ने रायपुर, जगदलपुर, सुकमा, तोंगपाल, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर सहित करीब 15 ठिकानों पर दबिश दी है। दंतेवाड़ा में लखमा के करीबी नेता राजकुमार तामो के घर छापा एंटी करप्शन ब्यूरो व ईओडब्ल्यू की टीम ने शनिवार को स्थानीय कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो के निवास पर दबिश दी। दंतेवाड़ा के कुम्हाररास स्थित मकान में सुबह 9 बजे यह टीम पहुंची। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमार तामो शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान के आधार पर सर्च वारंट होने का हवाला देकर जांच की बात कही। इसके बाद जमीन रजिस्ट्री व अन्य दस्तावेजों को लेकर फोटोकॉपी करवाने भेजा। उसके बाद घंटों पूछताछ भी की। इस मामले में तामो ने बताया कि बेवजह उन्हें परेशान किया जा रहा है। उनके खुद के कुछ वाहनों के कई इंस्टालमेंट फाइनेंस कंपनियों में ओवरड्यू चल रहे हैं।