अब सिर्फ आदेश नहीं, कार्रवाई भी होगी”, अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने अव्यवस्था देख दी सख्त चेतावनी
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। शासी परिषद की बैठक में शामिल होने से पहले मंत्री ने अस्पताल परिसर का जायज़ा लिया और मरीजों व उनके परिजनों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु कॉरिडोर में हाई-स्पीड पंखे लगाने के निर्देश दिए।
मंत्री जायसवाल ने बर्न यूनिट और डायलिसिस यूनिट के संचालन को अलग-अलग करने और उन्हें नियमित रूप से बेहतर ढंग से चलाने के आदेश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई चिकित्सक या नर्स अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि अस्पताल में फेस रीडिंग युक्त बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था लागू की जा चुकी है। इसके बावजूद अगर कोई स्टाफ समय पर नहीं आता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो और स्वास्थ्य सेवाएं सुधरनी चाहिए। मंत्री ने स्पष्ट कहा की अब केवल आदेश नहीं कार्रवाई भी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों से जुड़ी शिकायतों का तत्काल संज्ञान लिया जाए और समाधान सुनिश्चित किया जाए।