राह चलते अपहरण, पेट्रोल डालकर धमकाया... रोती-बिलखती लेडी टीचर से जबरदस्ती शादी की, आरोपी ने वीडियो फेसबुक पर डाला
राजनांदगांव। डोंगरगांव थाना क्षेत्र में निजी स्कूल की अध्यापिका का दिनदहाड़े अपहरण और डरा-धमका कर जबरदस्ती विवाह का मामला सामने आया है। पूरा घटनाक्रम शुक्रवार का है। आरोपी भर्रेगांव निवासी अनूप केशव चंद्राकर (32) ने सुबह 10.30 बजे रास्ते से युवती का अपहरण किया। इसके बाद उसने पेट्रोल डाल कर युवती पर शादी का दबाव बनाया। देर शाम सात बजे सुनसान जगह पर उसने युवती से जबरदस्ती विवाह किया। इसका वीडियो भी आरोपी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। देर रात एक बजे आरोपी ने युवती को उसके मामा के घर बालोद जिले के ग्राम अंडा में ये कहकर छोड़ दिया कि वो पुलिस के पास जाने की हिमाकत न करें। अब आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस इस पूरे मामले में पीड़िता भेजराटोला निवासी लेडी टीचर और उसके स्वजनों ने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। स्वजनों ने बताया कि आरोपी पहले भी दो बार युवती के साथ मारपीट और छेड़छाड़ कर चुका है, जिसकी शिकायत भी थाने में दर्ज की गई थी। बीते कुछ दिनों से वह पीड़िता और उसके स्वजनों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वह लगातार लोकेशन बदल रहा है। कल भी परिजनों के साथ युवती को ढूंढने का प्रयास किया गया था।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image