पूर्व गृहमंत्री का दावा- मेरे कार्यकाल में खत्म हो जाता नक्सलवाद... केंद्र के काम से खुश, कहा-राज्य में बीजेपी सरकार फेल
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता ननकीराम कंवर ने विष्णुदेव साय की सरकार पर हमला बोला है। ननकीराम कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार फेल है। बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ननकीराम कंवर ने कहा कि प्रदेश में बिना पैसे लिए कोई काम नहीं हो रहा है, हर जगह भ्रष्टाचार है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में बीजेपी का एक भी कार्यकर्ता खुश नहीं है। केन्द्र सरकार की तारीफ ननकीराम कंवर ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है। इससे साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि जब मैं राज्य का गृहमंत्री था तभी नक्सलवाद समाप्त हो जाता लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला है। बिना पैसे काम नहीं हो रहा ननकीराम कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से फेल है। भाजपा के कार्यकर्ता इसलिए नाखुश हैं। क्योंकि, बिना पैसे कोई काम नहीं हो रहा है। हर जगह पर भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि कहीं भी बिना पैसे का काम नहीं हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के सीनियर नेता पर चुनाव हराने का आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं जनता के काम के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। केंद्र ने नहीं की मदद पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि, जब मैं गृह मंत्री था, तभी तय कर लिया था कि प्रदेश में नक्सलियों का सफाया करना है। लेकिन, उस समय केंद्र में जो सरकार थी, उसने न तो फोर्स भेजा, न आर्थिक मदद दी। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उस समय केंद्र सरकार नक्सलियों से मिली हुई थी। कई बार सरकार पर उठा चुके हैं सवाल छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर इससे पहले भी कई बार राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोल चुके हैं। ननकीराम कंवर पहले ही विष्णुदेव साय की सरकार पर हमलावर थे। वो भ्रष्टाचार को लेकर कई बार पीएम मोदी को भी लेटर लिख चुके हैं।