समाधान शिविर में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, लोगों की समस्याएं सुन मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को जशपुर जिले के दोकड़ा में आयोजित समाधान शिविर में अचानक पहुंचे जहाँ उन्होंने क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में तत्काल मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
इस समाधान शिविर में आसपास की 8 ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए थे। उन्होंने अपनी मांगों और समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री साय ने न केवल सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना, बल्कि तत्काल प्रभाव से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। ग्रामीणों ने समस्याओं के निराकरण पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
जनता की मांगों को देखते हुए मुख्यमंत्री साय ने दोकड़ा क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं जिसमे दोकड़ा में कॉलेज की स्थापना, मिनी स्टेडियम और शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन, कल्याण आश्रम का अपग्रेडेशन और दोकड़ा स्थित मंगल भवन के जीर्णोद्धार के लिए ₹20 लाख की स्वीकृति शामिल है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इन विकास कार्यों को जल्द से जल्द अमल में लाया जाएगा जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।