प्रदेश के हर वर्ग के लिए संवेदनशील है हमारी सरकार विधायक अनुज शर्मा
। *प्रदेश के हर वर्ग के लिए संवेदनशील है हमारी सरकार- विधायक अनुज शर्मा* *खरोरा के सड़क हादसे में मृतक एवं घायल परिवारों को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया* खरोरा के बंगोली में रविवार को हुए सड़क हादसे में मृतक और घायलों के परिजनों को धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनुज शर्मा ने आर्थिक सहायता के तहत चैक का वितरण . घटना में 13 लोगो की जान चली गई थी तथा 14 लोग घायल हुए थे ! उक्त घटना के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल मृतक के परिजनों को 05-05 लाख तथा घायलों को 50-50 हज़ार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी साथ ही देश के मान. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी मृतक परिवार को 02.00 लाख तथा घायलों को 50-50 हज़ार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता की घोषणा की थी। श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश तथा देश के हर एक वर्ग के साथ खड़ा हुआ है इसी का उदाहरण है जो घटना के एक हफ्ते के भीतर मृतक एवं घायल परिवारो को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। जिसमे ग्राम मोहदी के 4 एवं ग्राम मनोहरा के 1 मृतक परिवार को 05-05 लाख रुपये तथा ग्राम मोहदी के 5 घायलों एवं ग्राम चरोदा के 3 घायलों को 50-50 हजार का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन को भी निर्देश दिये गए हैं।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image