मेकाहारा अस्पताल में बड़ा हादसा टला… आधी रात फर्स्ट फ्लोर में लगी आग, मची अफरातफरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में आधी रात में आग लग गई। बताया जा रहा है कि, आग हॉस्पिटल के फर्स्ट फ्लोर कमरा नंबर 152 में बनी क्लिनिकल पैथोलॉजी में लगी, जिससे अफरातफरी मच गई। हालांकि, दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल अधीक्षक और सीनियर डॉक्टर्स समेत पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। मौदहापारा थाना इलाके का यह पूरा मामला है।