PCC चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा पर क्यों लगा विराम ? राहुल गांधी के इस पत्र के मायने क्या? जानें
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के तारीफ करने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा पर एक तरह से विराम लग गया है । पिछले कुछ महीनो से चर्चा थी कि दीपक बैज को हटाकर टीएस सिंहदेव या किसी आदिवासी नेता को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी जाएगी। लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने कल पत्र लिखकर पीसीसी चीफ दीपक बैज की तारीफ की उससे फिलहाल दीपक बैज को जीवन दान मिल गया है । राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम, धरना, प्रदर्शन, आंदोलन और पदयात्रा की तारीफ की है। हम आपको बता दें कि दीपक बैज यात्राओं के सहारे कांग्रेस की नैय्या पार लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं । पहले उन्होंने युवतियों और महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध और बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और पदयात्रा की । उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और राजीव भवन में ED ताबिश को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया । संविधान बचाओ यात्रा को निकालने की तैयारी दीपक बैज बस्तर में इंद्रावती बचाव यात्रा में शामिल हुए और अब बैलाडीला बचाओ यात्रा भी निकलने की तैयारी में है । इसके अलावा पिछले दिनों स्थगित हुई संविधान बचाओ यात्रा को भी नए स्वरूप में निकालने की तैयारी कर रहे हैं। दीपक बैज ने हाई कमान और राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है । आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे हाई कमान प्रभावित है। read more: MP News: प्रेमी ही निकला युवती का कातिल! आखिरी बार मिलने के बहाने बुलाकर कर दी थी हत्या, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम डिप्टी सीएम अरुण साव ने कसा तंज इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि जो न्याय यात्रा शुरू नहीं हुई उसकी तारीफ किए हैं। राहुल गांधी विधान सभा, लोकसभा चुनाव के बाद पत्र क्यों नहीं लिखे? निकाय-पंचायत चुनाव के बाद पत्र क्यों नहीं लिखे ? डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शून्यता की ओर है।