कार्रवाई: वाहन जांच के नाम पर कर रहे थे अवैध वसूली, 1 ASI सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चेकिंग केदौरान अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबन का आदेश मिल गया है। वसूली की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर ने सख्त रुख अपनाते हुए थाना राजपुर में पदस्थ छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में एक सहायक उपनिरीक्षक और दो प्रधान आरक्षक शामिल हैं। बता दें कि प्रकरण 12 जून का है, जब थाना राजपुर के सामने मेन रोड पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आई थी। इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सहायक उप निरीक्षक प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक कलेश पैकरा, शिवलाल कुजूर, आरक्षक नरेश तिर्की, राकेश टोप्पो और आरक्षक चालक अजय टोप्पो शामिल हैं। सभी थाना राजपुर में पदस्थ थे। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर ने जिले के समस्त पुलिस बल को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिलती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।