भारी गर्मी को देखते हुए 1 जुलाई से स्कूलों को खोला जाए अयूब खान
। भारी गर्मी को देखते हुये 1 जुलाई से स्कूलों को खोला जाये -- अय्यूब खान अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी शिक्षा मंत्री से मांग छत्तीसगढ़ में बढ़ती भीषण गर्मी को देखते 15 दिन अतिरिक्त छुट्टी देने की मांग करते है। अय्यूब खान ने बताया कि छात्र छात्रों,छोटे छोटे स्कूली बच्चों, को इस गर्मी में स्कूल जाने से बहुत परेशानी उत्पन होने की संभावना है साथ ही बच्चों के स्वस्थ से लेकर अन्य बहुत सी समस्या भी हो सकती है इस तरह की परिस्थितियों देखते हुये राज्य सरकार भी सोचे जो बच्चों के पालक और अभिवावकों में सोच रहे भारी चिंता में है सभी पालक अपने अपने माध्यमों से मांग भी कर रहे है कि राज्य सरकार भारी गर्मी देखते हुये ग्रीष्म कालीन छुट्टी को कम से कम 15 दिन अतिरिक्त छुट्टी देने की घोषणा करे जिसमें शासकीय और निजी स्कूलों में दोनों शामिल हो। ज्ञात हो कि बच्चों को स्कूलों अलावा दूसरा और भी समस्याएं उत्पन्न होगी वर्तमान में अभी प्रदेश में भारी गर्मी और उमस का वातावरण माहौल भी बना हुआ है बिजली गोल भी बार बार हो रही है जिनसे स्कूलों के पंखे, कूलर आदि भी प्रभावित होगी बच्चों के स्कूल आने जाने के वाहन जैसे स्कूल बसों और स्कूल अन्य वाहन में भी गर्मी बच्चों लगेगी इसलिये हम सभी इस विषय की संवेदनशीलता को देखते हुये मुख्यमंत्री जी एवं शिक्षा मंत्री जी से मांग करते है शासकीय और निजी स्कूलों को 15 दिन कि अतिरिक्त छुट्टी देकर 1 जुलाई से विद्यालयों को शुरू करने के आदेश प्रदेश के समस्त स्कूलों के देवे भवदीय अय्यूब खान सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस*