अधिवक्ता विवेक सारस्वत की लिखी ‘जीएसटी लॉ मैनुअल 2025’ का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया विमोचन
रायपुर। विख्यात कानूनी विशेषज्ञ और अप्रत्यक्ष कराधान के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले अधिवक्ता विवेक सारस्वत की नवीनतम पुस्तक “जीएसटी लॉ मैनुअल 2025” का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विमोचन किया. अधिवक्ता सारस्वत की यह छठी प्रकाशित पुस्तक है, जो कराधान साहित्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाती है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अधिवक्ता विवेक सारस्वत की यह पुस्तक जीएसटी कानून की अद्यतन जानकारी का महत्वपूर्ण स्रोत है और यह मैनुअल कर पेशेवरों और व्यापारियों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा. कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता बीना सिंह गौतम, अभय तिवारी, प्रिंसी धावना, वंदना सारस्वत और प्रियांश शर्मा उपस्थित थे.
यह मैनुअल भारत के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानूनों का एक व्यापक और अद्यतन संस्करण है. यह पुस्तक सीजीएसटी, आईजीएसटी, यूटीजीएसटी और मुआवजा उपकर के लिए सभी जीएसटी अधिनियमों, नियमों, अनुसूचियों, अधिसूचनाओं और परिपत्रों का सार प्रस्तुत करती है. “जीएसटी लॉ मैनुअल 2025” की एक अनूठी विशेषता इसका द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) प्रारूप है, जो देश भर के उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर पहुंच और स्पष्टता सुनिश्चित करता है. पुस्तक में वित्त अधिनियम 2025 के माध्यम से अधिनियमित नवीनतम परिवर्तनों को दर्शाते हुए कानून का सबसे वर्तमान संस्करण शामिल है.
व्यावसायिकों की व्यावहारिक आवश्यकताओं को पहचानते हुए, यह मैनुअल सभी आवश्यक जीएसटी फॉर्मों की डिजिटल प्रतियों तक सुविधाजनक पहुंच भी प्रदान करता है, जिन्हें क्यूआर कोड के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. यह सुविधा अनुपालन को सुव्यवस्थित करती है और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाती है.