मानसून में चैन की नींद नहीं सो पाएंगे नक्सली... अमित शाह ने साय सरकार के सामने दोहराया मार्च 2026 वाला प्लान
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में दो दिन के दौरे के पहले दिन रविवार को कहा कि वे मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले बारिश के मौसम में माओवादियों को आराम मिलता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। उन्हें इस मानसून में चैन की नींद नहीं आएगी। छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लगातार अभियान चला रही है। इसके चलते कई माओवादियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। वहीं बड़े नक्सली नेता पकड़े या मारे जा चुके हैं। इसी को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साय सरकार के सामने अपने प्लान को दोहराया। रायपुर में उन्होंने माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियानों पर एक मीटिंग की। इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ सहित दूसरे माओवाद से प्रभावित राज्यों के बड़े पुलिस अफसर शामिल हुए। अमित शाह ने माओवादियों को चेतावनी दी और युवाओं से आत्मसमर्पण करने की अपील की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में विकास को बढ़ावा देने और युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करने की बात भी कही। इस मानसून चैन नहीं सोने देंगे अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के लोगों से कहा कि बारिश में भी माओवादियों को चैन से सोने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि हर साल बारिश के मौसम में नक्सलियों को कुछ आराम मिलता था। लेकिन इस बार, हम उन्हें बारिश के दौरान भी सोने नहीं देंगे, और मार्च 2026 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेंगे।