घर बना ‘सांपों का अड्डा’, नाग-नागिन के साथ निकले 35 बच्चे, पूरे गांव में मचा हड़कंप, आप भी देखें
देवरी में इंद्रकुमार साहू का घर है, जहां नाग-नागिन और लगभग 35 छोटे-छोटे सांप मिला है। इस घर में वे अपने परिवार के साथ रहते है। डराने के लिए एक सांप ही काफी होता है, जिसे देखकर बड़े-बड़े लोगों के होश उड़ जाते हैं। लेकिन सोचिए, जब किसी के घर में एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों सांप दिखाई दें और उनमें से एक नाग-नागिन का जोड़ा हो, तो उस घर में रहने वालों की क्या हालत होगी? ऐसा ही एक हैरतअंगेज़ मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे आरंग क्षेत्र के ग्राम देवरी में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यह वाक्या देवरी में इंद्रकुमार साहू का घर है, जहां नाग-नागिन और लगभग 35 छोटे-छोटे सांप मिला है। इस घर में वे अपने परिवार के साथ रहते है। कुछ दिन पहले घर के अंदर से उन्हें दो छोटे-छोटे नाग सांप मिले, जिसे उन्होंने घर से बाहर निकालकर छोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि बारिश के कारण यह जोड़ा जमीन से बाहर निकल आया। इस दृश्य को देखकर परिवार के लोग घबरा गए और चीखते-चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल आए। गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।