मौसी मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न – विधायक पुरंदर मिश्रा की पहल लाई रंग
दिनांक: 4 जून 2025 स्थान: शंकरनगर (खम्हारडीह), रायपुर – उत्तर विधानसभा क्षेत्र मौसी मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न – विधायक पुरंदर मिश्रा की पहल लाई रंग मौसी मंदिर का सपना हुआ साकार – विधायक पुरंदर मिश्रा की पहल ने रचा इतिहास 2003 से लंबित मांग हुई पूरी, खम्हारडीह में मौसी मंदिर निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न आस्था को मिला नया ठिकाना – उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा के करकमलों से भूमि पूजन सम्पन्न रायपुर - आज उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी के करकमलों से खम्हारडीह थाना के पास मौसी मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। यह मंदिर वर्ष 2003 से स्थानीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग रही है, जो वर्षों से लंबित थी। विधायक श्री मिश्रा के सक्रिय हस्तक्षेप और अथक प्रयासों से अब यह सपना साकार होने जा रहा है। भूमि पूजन के अवसर पर विधायक श्री मिश्रा ने कहा - “मौसी का मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि अतिरिक्त धन की आवश्यकता हुई, तो और राशि प्रदान की जाएगी। मोदी जी की गारंटी और विष्णुदेव साय जी की सरकार में जनता के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन काम गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध होना चाहिए।” विधायक ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए। स्थानीय नागरिकों ने विधायक श्री मिश्रा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब से वे विधायक बने हैं, तब से क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है। नालियों, सड़कों, मंदिरों व अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है और समस्याओं का समय पर समाधान मिल रहा है। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे: पं. सदन तिवारी जी (कोमना, ओडिशा), श्रीमती सीमा संतोष साहू (एमआईसी सदस्य),श्री रमेश जायसवाल (जोन कमिश्नर),श्री दलविंदर बेदी (मंडल अध्यक्ष),पार्षद श्रीमती कृतिका जैन, राजेश गुप्ता, महेश ध्रुव, महेश बघेल,श्रीमती पुष्पा रोहित साहू, श्रीमती साधना प्रमोद साहू,श्री दीपक जायसवाल (एमआईसी सदस्य, पीडब्ल्यूडी) पं. सदन तिवारी जी ने अपने वक्तव्य में विधायक मिश्रा की सराहना करते हुए कहा कि सांकरा में वैष्णो माता मंदिर का भी नवनिर्माण उन्हीं के प्रयासों से हो रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक श्री मिश्रा सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने और जनसेवा के संकल्प में निरंतर अग्रसर हैं। इस अवसर पर क्षेत्र में हर्ष और श्रद्धा का विशेष वातावरण देखने को मिला।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image