राधा बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व तम्बाकू दिवस मनाया गया
। डॉ.राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं ड्रग रोकथाम समिति के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि तम्बाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों और तम्बाकू नियंत्रण कानूनों के बारे में अधिक जागरूकता लाना ।तम्बाकू नियंत्रण कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुगम बनाना।इस कार्यक्रम का उद्देश्य तम्बाकू की खपत को नियंत्रित करना और इससे होने वाली मौतों को कम करना है।इसके अतिरिक्त,धूम्रपान करने से मधुमेह के निदान के बाद जटिलताओं का जोखिम बढ़ जाता है,जैसे कि हृदय और गुर्दे की बीमारी,पैरों और पैरों में खराब रक्त प्रवाह (जिससे संक्रमण और संभावित अंग विच्छेदन होता है),अंधापन और तंत्रिका क्षति।इसके लक्षण गंभीरता में भिन्न होते हैं और इनमें चिड़चिड़ापन,चिंता,उदास मनोदशा,ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई,भूख में वृद्धि और नींद की गड़बड़ी शामिल हैं।वापसी के लक्षणों को धूम्रपान छोड़ने या अन्य तंबाकू उत्पादों का उपयोग करने वाले व्यक्तियों द्वारा सामना की जाने वाली एक आम चुनौती के रूप में वर्णित किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई की प्रभारी डॉ निशा बारले ने बताया कि हर साल 31 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन और उसके साझेदार विश्व भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाते हैं, जिसमें तंबाकू के उपयोग से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों पर प्रकाश डाला जाता है और तंबाकू की खपत को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों की वकालत की जाती है।इस अवसर पर छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसका विषय था "नशा मुक्त भारत" जिसमें क्रमशः प्रथम स्थान कुमकुम यादव बी कॉम तृतीय तथा द्वितीय स्थान पल्लवी मनहरे बी एस सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में ड्रग रोकथाम समिति के अध्यक्ष डॉ मनीषा शर्मा तथा एनसीसी प्रभारी शुभम् देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।