नरेंदर…सरेंडर…! राहुल गांधी का पीएम पर बड़ा हमला, बोले- ट्रंप का फोन आया मोदी ने सरेंडर कर दिया, वीडियो वायरल
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मैंने देश से वादा किया था कि जाति जनगणना संसद में पारित की जाएगी। अब मैं RSS-BJP को अच्छी तरह समझता हूं। अगर उन पर थोड़ा दबाव डाला जाता है, तो वे डर कर भाग जाते हैं। इसी तरह, जब ट्रम्प ने मोदी जी को इशारा किया, तो उन्होंने ट्रम्प के आदेशों का पालन किया… आज़ादी के समय से, उन्हें आत्मसमर्पण पत्र लिखने की आदत है।” बता दें कि राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं वे आज भोपाल में लोगों संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने संघ और भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि BJP-RSS वालों पर थोड़ा सा भी दबाव डालो, डरकर भाग जाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने उधर से फोन कर कहा- नरेंदर.. सरेंडर। इधर नरेंद्र मोदी ने ‘जी हुजूर’ कहकर ट्रंप के इशारे का पालन किया। एक वक़्त 1971 का भी था, जब अमेरिका का सातवां बेड़ा आया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने कहा था- मुझे जो करना है, वो करूंगी। BJP-RSS वालों का कैरेक्टर ही ऐसा है। इन्हें आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है।कांग्रेस पार्टी सरेंडर नहीं होती है। गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल जी- ये सरेंडर वाले लोग नहीं हैं, बल्कि सुपरपावर से लड़ने वाले लोग हैं।