बालाघाट में सर्पदंश की घटना; तड़प-तड़प कर मर गया सांप, जिंदा बच गया इंसान, जानिए पूरा मामला
वन विभाग के रेंजर धर्मेंद्र बिसेन ने इसे 'दुर्लभ से दुर्लभ' मामला बताया है. उन्होंने समझाया कि सांप किसी व्यक्ति को काटने के तुरंत बाद केवल बहुत ही असामान्य परिस्थितियों में मर सकता है. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक अनोखी घटना हुई. एक जहरीले सांप ने एक आदमी को काटा. लेकिन सांप खुद 5 मिनट के अंदर तड़प-तड़प मर गया. यह घटना खुडसोड़ी गांव में हुई. फिलहाल, आदमी खतरे से बाहर है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित 25 वर्षीय सचिन नागपुरे हैं. वह एक कार मैकेनिक हैं. वह अपने खेत गए थे. तभी उनका पैर गलती से सांप पर पड़ गया. सांप ने उन्हें काट लिया. लेकिन, सांप के काटने के 5-6 मिनट के भीतर ही वह तड़प-तड़प कर मर गया. विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा बहुत कम होता है कि सांप किसी इंसान को काटने के बाद मर जाए. इस असामान्य मामले में कुछ संभावित कारण हो सकते हैं. जहरीला कौन? सचिन ने बताया कि वह पिछले 7-8 सालों से चिड़चिड़िया, पिसुंडी, पुलसा, जामुन, आम, तुअर, आजन, करंजी और नीम जैसे पेड़ों की टहनियों से दांत साफ़ कर रहे हैं. उनका मानना है कि इन जड़ी-बूटियों की लकड़ियों के मिश्रण से उनका खून सांप के लिए जहरीला हो गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. दुर्लभ है यह मामला वन विभाग के रेंजर धर्मेंद्र बिसेन ने इसे 'दुर्लभ से दुर्लभ' मामला बताया है. उन्होंने समझाया कि सांप किसी व्यक्ति को काटने के तुरंत बाद केवल बहुत ही असामान्य परिस्थितियों में मर सकता है. एक संभावना यह है कि काटने के बाद तेजी से मुड़ने पर सांप की जहर की थैली फट सकती है, जिससे उसकी अचानक मौत हो सकती है. परिवार वालों ने बताया कि सांप बहुत जहरीला था. डोंगरबेलिया सांप होता है जहरीला घटना के बाद युवक ने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. वे सांप और युवक को अस्पताल ले गए. यहां परिवार के सदस्यों ने बताया कि जिस सांप ने काटा वह कोई साधारण सांप नहीं था, बल्कि डोंगरबेलिया सांप था. यह बहुत जहरीला होता है.
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
भारत के वैश्विक मंच पर बढ़ती प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रमाण है विधायक अनुज शर्मा
Image