“मुद्दा उठाते हैं और फिर भाग जाते हैं”, राहुल गांधी पर डिप्टी सीएम अरुण साव का करारा तंज
रायपुर: Arun Sao on Rahul Gandhi: प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आदत बन गई है कि वे किसी मुद्दे को उठाकर चर्चा से किनारा कर लेते हैं। यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी चुनाव हारने के बाद वे ईवीएम और चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं। अरुण साव की यह प्रतिक्रिया उस घटनाक्रम के बाद आई है जब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से सवाल किए थे। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने उन्हें आमंत्रित करते हुए खुली चर्चा के लिए बुलाया था। लेकिन चर्चा में भाग लेने की बजाय राहुल गांधी ने आयोग को एक पत्र भेजकर मतदाताओं की डिजिटल सूची और चुनाव की वीडियोग्राफी फुटेज की मांग कर दी। डिप्टी सीएम साव ने कहा की जब भी कोई फैसला कांग्रेस के अनुकूल नहीं आता तब वह संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा करती है। यह प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने आगे कहा की जो पार्टी सेना की वीरता पर सवाल उठाए, सैनिकों के शौर्य पर संदेह करे, उसके राष्ट्रप्रेम पर खुद ब खुद प्रश्न खड़े हो जाते हैं। कांग्रेस की राजनीति अब नकारात्मकता और अविश्वास पर आधारित हो चुकी है।