रिश्ता पक्का होने से पहले युवती ने लगा ली फांसी, इधर युवक ने भी दे दी जान
भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी में शादी के रिश्ते की तैयारी के बीच युवती ने खुदकुशी कर ली। बताया गया कि कोलियारी निवासी कलिका निषाद (23) के शादी की तैयारी परिजन कर रहे थे। कुछ दिनों पूर्व लड़के वाले कलिका को देखने भी आए। लड़के ने लड़की को पसंद भी कर लिया।
रविवार को इसी सिलसिले में लड़की पक्ष के लोग लड़के का घर देखने जाने वाले थे। इसी बीच रविवार सुबह कलिका ने अपने कमरे में दुपट्टा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से परिवार के लोग सकते में है।
इसी तरह जिले में एक अन्य मामलों में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खरतुली निवासी झमेश्वर साहू की शादी दो साल पहले हुई थी। गुरूवार को उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ चली गई। पति को जब पता चला की उसकी पत्नी पचपेड़ी गांव में है, तो वहां उसे लेने के लिए पहुंचा।
अपनी पत्नी को चलने के लिए कहा और थोड़ी देर बाद तालाब किनारे पेड़ में फांसी लगा लिया। बता दें कि जिले में आत्महत्या के मामलों में वृद्धि हुई है। पिछले 3 महीने में लगभग 20 से अधिक लोगों ने विभिन्न कारणों से आत्महत्या कर चुके हैं।