आज भी हो सकती है बारिश, धूप व बादल ने बढ़ाई उमस, लोग परेशान
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मौसम में लगातार बदलाव होने से कभी तिखी धूप तो कभी बादल होने से अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होने से उमस काफी बढ़ गया है, ऐसे में अब मानसून आने का बेसब्री से इंतजार चल रहा है, ताकि गर्मी से राहत मिल सके। उल्लेखनीय है कि इन दिनों मौसम में लगातार उतार-चढाव का दौर चल रहा है, जिसके चलते आसमान में विगत कई दिनों से बादल तो लग रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो रहा है, जिसके चलते अधिकतम तापमान कोई बदलाव नहीं हो रहा है, ऐसे में बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री था, जिसके चलते मौसम में काफी उमस होने से लोगों को न तो घर के अंदर चैन मिल रहा था और न ही बाहर ऐसे में इन दिनों अब कूलर भी काम करना बंद कर दिया है, जिससे लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं। बता दें कि एक टर्फ (दबाव का क्षेत्र) दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। साथ ही, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती हवाओं का घेरा) भी सक्रिय है, जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।