DSP की पत्नी ने नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर काटा था केक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर बैठकर नियमों को ताक पर रखकर डीएसपी की पत्नी के जन्म दिन मनाने का मामला सामने आया था। इस मामले में अपनी किरकिरी होता देख आखिरकार पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ एमवी के तहत अपराध दर्ज किया है।
दरअसल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद इस पर एक्शन लिया है। जिसमें बताया गया था कि बलरामपुर बटालियन में पदस्थ तश्लिम आरिफ की पत्नी फरहीन ने अपना जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाया था। जिसमे मेम साहब ने अपने पति के ओहदे का भी ख्याल नहीं रखा था। मैडम कार के बोनट में बैठकर केक काटते नजर आ रही थी। यही नहीं सब रूफ के अलावा कार के गेट खोलकर नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाई गई थी।
इस मामले पर कांग्रेस ने भी सरकार और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था। जिसके बाद पुलिस ने अपनी किरकिरी होता देख मामले में अपराध दर्ज किया है। जिसके तहत गांधीनगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।