सड़क हादसे में NSUI नेता और मां की मौत, धमतरी से लौट रहा था परिवार, पिता गंभीर
छत्तीसगढ़ के धमतरी में सामने आए एक सड़क हादसे में NSUI नेता जयकांत देवांगन और मां की मौत हो गई। बताया गया कि परिवार शादी के सिलसिले में गया था। वापस लौटने के दौरान बेलर का देवांगन परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात 12 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।