छत्तीसगढ़ में पति पत्नी ने कर दी इच्छा मृत्यु की मांग, कलेक्टर और SP को पत्र लिखकर कह दी ये बड़ी बात
जिले के ग्राम रिखादादर के रहने वाले एक दंपति ने कलेक्टर व एसपी से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। पीड़ित ने कलेक्टर व एसपी को दिए गए आवेदन में लिखा है कि मैं कैलाश प्रधान और मेरी पत्नी कामिनी प्रधान, पुत्री हिमाद्री, पुत्र दुर्गेश ग्राम रिखादादर, तहसील पिथौरा में अपनी हक की ज़मीन पर रहते हैं। मेरी ज़मीन पर ग्राम के दबंगों द्वारा ज़बरन कब्जा कर लिया गया है और हमें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित ने लिखा है कि पिछले दस वर्षों से वह विभिन्न शासकीय कार्यालयों में शिकायत कर रहे हैं। उनकी शिकायत पर वर्ष 2020-21 में तत्कालीन तहसीलदार ने सीमांकन करवा कर ग्रामवासियों के समक्ष विधिवत रूप से ज़मीन नापकर उन्हें सौंपी थी। लेकिन इसके बावजूद दबंगों ने दोबारा कब्जा कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि दबंग उन्हें गांव से भगाना चाहते हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासन से निराश होकर उन्होंने इच्छामृत्यु की अनुमति की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की बात कह रहे हैं।