मानसून ने पकड़ी रफ्तार! अगले 5 दिनों तक होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में जमकर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है। साथ ही वज्रपात और गरज-चमक के भी आसार हैं।
मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बलौदाबाजार, भाटापारा, बिलासपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
साथ ही, अगले 24 घंटों के दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेषकर खुले स्थानों से दूर रहने और मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करने की अपील की गई है।
मानसून की द्रोणिका रेखा श्री गंगानगर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर प्रदेश से होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैली है। कम दबाव का क्षेत्र तटीय पश्चिम बंगाल में सक्रिय है, जो आने वाले 2 दिनों में झारखंड व ओडिशा की ओर बढ़ेगा।