इस जिले के सभी स्कूलों में 9-10 जुलाई की छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें वजह
छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले चार से पांच दिनों से लगातार बारिश जारी है। इस बारिश से जहां तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन पर असर पड़ा है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी मौसम विभाग ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका और नदी-नालों के उफान पर आने के कारण प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले के कलेक्टर ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में 9 और 10 जुलाई 2025 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।