भिगो देगा मानसून! आज इस जिले में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज Alert
गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में निन दबाव का क्षेत्र है और एक द्रोणिका भी बनी हुई है। जिसके असर से महासमुंद जिले में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले 48 घंटे में जिले में 75 मिमी बारिश हुई। महासमुंद विकासखंड में दो दिन में 80 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। महासमुंद जिले में 8 जुलाई की स्थिति में औसत से सात फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। 8 जुलाई तक जिले में 257 मिमी बारिश होती है, लेकिन अब तक 274 मिमी हो चुकी है। लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी भरने लगा है। शहर के त्रिमूर्ति कॉलोनी के आस-पास लबालब पानी भर गया है। इसके अलावा खेतों में भी लबालब पानी भरा हुआ है। इसके अलावा शीतली नाला का जलस्तर भी बढ़ गया है। लगातार बारिश से सब्जी बाजार में भी कीचड़ का आलम रहा। आदर्श बालक स्कूल का मैदान भी लबालब पानी से भर गया है। जिला सेनानी दिनेश रावटे ने बताया कि जिले में अभी फिलहाल कहीं भी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। सहायता के लिए टीम अलर्ट है।