समय का सदुपयोग ही सफलता का आधार है बृजमोहन अग्रवाल
। *समय का सदुपयोग ही सफलता का आधार है-बृजमोहन अग्रवाल* डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में प्राचार्य डॉ.प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में दीक्षारंभ,2025 सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी लोकसभा सांसद एवं पूर्व केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन* ने अपने संबोधन में कहा कि नवप्रवेशी छात्राएं अपने नये जीवन की शुरुआत कर रहे हैं।किस्मत वालों को उच्च शिक्षा में पहुंचने का अवसर मिलता है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विषय बंधन से मुक्त हैं,सभी छात्राओं को सभी विषयों का ज्ञान होना ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुल उद्देश्य है। लड़की पढ़ेगी तो दो घरों को गड़ेगी।समय का सदुपयोग से ही सफलता मिलती है।सोशल मीडिया का उपयोग एक निश्चित समय पर हो।जो भी कार्य करें गुणवत्ता पूर्ण हो।सभी क्षेत्रों में सम्पूर्ण विकास करें।किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय सुनील सोनी जी विधायक,रायपुर दक्षिण विधानसभा एवं पूर्व लोकसभा सांसद करेंगे ने अपने संबोधन में कहा कि नवप्रवेशी छात्राएं स्कूल शिक्षा से उच्च शिक्षा विभाग में प्रवेश कर रही हो,आप सभी की सोच और कार्य भी उच्चतम होनी चाहिए।अपनी उपलब्धियों पर कभी भी घमंड या अहंकार न करें।ज्ञान बांटने से बढ़ती है, इसलिए अपने कमजोर साथियों को सहयोग प्रदान करें।घर से निकले समय परिवार के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त करें।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री बृजेशनाथ पांडे,अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विभिन्न संकायों में सर्वाधिक अंक से नवप्रवेशी छात्राओं जिनमें ज्योति दोलई बीए,तनिष्का श्रीवास बीकॉम, आयूषी साहू बीएससी गणित समूह, प्रकृति सोनवानी बीएससी जीव विज्ञान समूह प्रथम सेमेस्टर को एम्बेसडर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना तथा राजकीय गीत प्रस्तुत किया गया।अतिथियों को पौधे,शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के स्वरूप से अवगत कराने के उद्देश्य से दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है।डॉ रुपा सल्होत्रा विभागाध्यक्ष गणित विभाग ने सांसद महोदय का तथा डॉ श्वेता अग्निवंशी ने माननीय विधायक का परिचय प्रस्तुत किया।महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति,2020 के पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न सेमेस्टर में पढाएं जाने वाले विषयों जैसे डीएससी,वीएसी,जीई एवं एसई बारे में डॉ ज्योति मिश्रा,महिला उत्पीडन निवारण समिति एवं सद्भावना कोश के बारे में डॉ मनीषा शर्मा,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब तथा शिकायत निवारण समिति की जानकारी डॉ निशा बारले,राष्ट्रीय कैडेट कोर की जानकारी प्रो.नयनी तांडी,शासन एवं निजी संस्थानों द्वारा दिए जाने वाले छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव,गणित विभाग से संबंधित विषयों एवं कैरियर गाइडेंस तथा स्टेप सेल के बारे में डॉ रुपा सल्होत्रा,विभागाध्यक्ष गणित विभाग,अर्थशास्त्र विभाग से संबंधित विषयों के बारे मे डॉ श्राद्ध मिश्रा ने दिया।भूगोल विभाग से संबंधित विषयों एवं शैक्षणिक कैलेंडर तथा कैंटिन व्यवस्था के बारे में डॉ नम्रता शर्मा,विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग,प्राणी शास्त्र विभाग के विषयों एवं यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के बारे में डॉ श्वेता अग्निवंशी, महाविद्यालय में आयोजित होने वाली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी प्रभारी डॉ निधि गुप्ता, राजनीति विज्ञान विभाग से संबंधित विषयों के बारे में डॉ भूपेंद्र कुमार साहू,रसायन शास्त्र विभाग के विषयों के बारे में प्रो.मौसमी लहरें,समाज शास्त्र विभाग के विषयों के बारे में डॉ मनीला दुबे,हिंदी विभाग से संबंधित विषयों के बारे में डॉ श्वेता बोहरा,वनस्पति विज्ञान विभाग से संबंधित विषयों एवं प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार के बारे में डॉ चंचल चतुर्वेदी, भौतिक शास्त्र विभाग के विषयों के बारे में डॉ संजय दुबे, आइक्यूएसी के संबंध में डॉ प्रीति श्रीवास्तव, क्रीड़ा विभाग से संबंधित गतिविधियों के बारे में क्रीड़ाधिकारी रेबेका बेन, ग्रंथालय एवं हेल्प डेस्क समिति के बारे में डॉ चंद्रकांती वर्मा ने जानकारी दी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति,2020 के महाविद्यालय प्रभारी डॉ दीप्ति झा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ज्योति मिश्रा एवं डॉ श्राद्ध मिश्रा ने किया।उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ाधिकारी,ग्रंथपाल, कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।