प्रेमचंद एवं तुलसीदास जयंती मनाई गई
। *प्रेमचंद एवं तुलसीदास जयंती मनाई गई* डॉ.राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति तथा हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रेमचंद एवं तुलसी जयंती का आयोजन प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.वी.के.जोशी ने अपने उदबोधन में कहा, तुलसीदास की रचना श्रीरामचरितमानस,जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करती है। एक सफल और सार्थक जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करती है। राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मनीषा शर्मा ने बताया कि साहित्य समाज का दर्पण है, जो दर्शाता है कि साहित्य समाज का आईना होता है और समाज में होने वाली घटनाओं,समस्याओं और विचारों को प्रतिबिंबित करती है।अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.ज्योति मिश्रा ने तुलसीदास एवं प्रेमचंद की साहित्यिक कार्यों एवं महत्व पर प्रकाश डाला। गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रूपा सल्होत्रा ने कहा दोनों साहित्यकारों का साहित्य आज भी प्रासंगिक है,उनके द्वारा लिखे साहित्य में विवेक के आंदोलन समाज के लिए सुधार का संदेश था।प्राणिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षडॉ.कल्पना राय ने कहा प्रेमचंद एवं तुलसी दास के साहित्य ने उस समय की सामाजिक स्थिति को समझते हुए वर्तमान में समाज को भी दिशा देने का कार्य किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्राओं ने श्रीरामचरितमानस के दोहों एवं चौपाइयों का सस्वर गायन किया एवं प्रेमचंद जी द्वारा रचित उपन्यास कहानी नाटकों पर अपने विचार प्रकट किए।डॉ. श्वेता अग्निवंशी ने कहा प्रेमचंद एक सामाजिक चिंतक भी थे, उनके शब्दों में समाज को बदलने की शक्ति थी उनके साहित्य ने मनोरंजन के साथ-साथ मंथन एवं मनन पर मजबूर किया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.श्वेता बोहरा ने किया तथा डॉ.आस्था मिश्रा ने आभार प्रदर्शन के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष,सहायक प्राध्यापक, कार्यालयीन कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।