दिल्ली प्रवास के दौरान दूसरे दिन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री से मुलाकात किए विधायक अनुज शर्मा
।
28-08-25/गुरुवार
*दिल्ली प्रवास के दौरान दूसरे दिन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री से मुलाक़ात किये विधायक अनुज*
*विधायक अनुज ने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के श्रमिकों के परेशानियों को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री के समक्ष रखा*
धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा ने दिल्ली प्रवास के दौरान दूसरे दिन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी से सौजन्य भेंट किया| विधायक श्री शर्मा ने धरसींवा क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य एवं यहां कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं और हितों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि धरसींवा विधानसभा के औद्योगिक क्षेत्र न केवल क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं, बल्कि यहां बड़ी संख्या में श्रमिक कार्यरत हैं जिनके हितों, सुरक्षा और सामाजिक सरोकारों की रक्षा करना अत्यंत आवश्यक है। माननीय मंत्री श्री मांडविया जी ने भी श्रमिकों के अधिकारों एवं उनके कल्याण को लेकर संवेदनशीलता के साथ भरोसा दिलाया कि श्रमिकों को विकास का लाभ पूरी सुरक्षा और गरिमा के साथ मिलेगा। उन्होंने धरसींवा क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए सहयोग का आश्वासन भी दिया। विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि मंत्री जी का यह दृष्टिकोण हृदय को स्पर्श करने वाला है और इससे क्षेत्र के श्रमिकों व निवासियों में नई आशा और विश्वास जगा है। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से विधायक अनुज शर्मा ने केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया जी का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि इस सार्थक चर्चा का सकारात्मक प्रभाव धरातल पर अवश्य दिखाई देगा।