स्वदेशी उद्यमीता प्रोत्साहन रैली
डॉ.राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा की मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव के अंतर्गत स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम" आयोजित किया गया।जिसका उद्देश्य स्वदेशी व्यक्ति या समुदाय द्वारा व्यावसायिक उद्यम शुरू करने और संचालित करने की प्रक्रिया है,जिसमें अक्सर समुदाय के लाभ और कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।यह स्वदेशी लोगों के लिए आर्थिक विकास,स्थानीय संसाधनों का उपयोग,सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण और सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों को प्रोत्साहित करना है।स्वदेशी समुदायों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना,गरीबी और बेरोजगारी को कम करना और बेहतर सामाजिक कल्याण करना है।स्वदेशी उद्यमिता,स्वदेशी लोगों को सशक्त बनाने और उनके समुदायों को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने में एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में कार्य करती है।यह उनके लिए अपनी विशिष्ट पहचान और मूल्यों के साथ-साथ आर्थिक सफलता हासिल करने का अवसर प्रदान करती है। देश में बनने वाली वस्तुओं,लघु उद्योगों एवं छत्तीसगढ़ के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई एवं लोगों को छत्तीसगढ़ एवं भारत में बनने वाली वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ निशा बारले द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. निधि गुप्ता तथा डॉ.श्वेता बोहरा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।इस अवसर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष वरिष्ठ प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ाधिकारी,ग्रंथपाल, कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में उपस्थित रही।