एलयूमिनी मीट में पुराने किस्से याद किए गए
। *एलूमिनी मीट में पुराने किस्से याद किए* डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अंतर्गत प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन एवं डॉ संजय दुबे के संयोजन में भूतपूर्व छात्राओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया।एलूमिनी मीट में भूतपूर्व छात्राएं अपने परिवार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।दशकों पहले पढ़ कर निकलें,छात्राओं ने अपने जीवन को संघर्षों और उपलब्धियों को याद करते हुए शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए पुराने स्मृतियों को ताजा कर दी।छात्राओं ने बताया कि कैसे क्लास बंक करने पर डांट पड़ती थी।विभिन्न कार्यक्रमों में पीछे बैठकर हुटिंग करना।पिकनिक पर किया गया इंज्वॉय हो या वेलकम और फेयरवेल पार्टी की मस्ती।भूतपूर्व छात्राओं के साथ आए नन्हे बच्चे अपने मम्मी के कालेज को देखकर बहुत खुश हो रहें थे। अनुभव शेयर के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ तथा हिंदी गीतों में जमकर थिरके।भूतपूर्व छात्राओं के म्यूज़िक चेयर रेस का आयोजन किया गया जिसमें हीना साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी भूतपूर्व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।छात्राओं ने अपने प्रिय गुरुजनों का मिमिक्री कर सबको आश्चर्यचकित किया।उपस्थित सभी भूतपूर्व छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ श्वेता अग्निवंशी तथा नयनी तांडी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल,क्रिडाधिकारी, कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।