गृहमंत्री के जिले में लॉकडाउन जैसी स्थिति! 700 से ज्यादा जवानों की तैनाती, ड्रोन से हो रही निगरानी, यह है वजह
कवर्धा शहर में आज चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। 700 से ज्यादा जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। बता दें कि गोंडवाना समाज और भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय कवर्धा का घेराव, आमसभा व प्रदर्शन आयोजित है। ( CG News ) ऐसे में कलेक्ट्रेट मार्ग पूरी तरह बाधित रहेगा। Chhattisgarh News: सुरक्षा की सख्त व्यवस्था संभावित भीड़ और कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कबीरधाम पुलिस द्वारा व्यापक, संगठित और सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती, मार्ग नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन व ट्रैफि क व्यवस्था के लिए ठोस तैयारी की गई है। उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रखने के लिए लगभग 700 का पुलिस बल कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगाया गया है। संपूर्ण क्षेत्र में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। सावधान, यह मार्ग रहेंगे बाधित सोमवार को प्रदर्शन के दौरान चार प्रमुख मार्ग बाधित रहेंगे। इसमें आदिवासी मंगल भवन दुर्गावती चौक मार्ग के ठीक पहले, राजमहल रोड में दुर्गावती चौक से राजमहल कॉलोनी मोड़ के पहले, स्वामी करपात्री जी स्कूल के मुख्य द्वार के सामने और मंगल भवन से पीजी कॉलेज मार्ग जाने वाले रास्ते पर इन स्थानों से आगे आवागमन बाधित रहेगा।