समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर 'राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र' की मौत, राज्यपाल के प्रोटोकाल में लगी थी गाड़ी
अंबिकापुर। सड़क हादसे में घायल विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा युवक की मौत पर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में माहौल गरमाया रहा। समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मौत का आरोप लगाया गया। मृतक के स्वजन के साथ कांग्रेसजनों ने मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। पहाड़ी कोरबा जन राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है। प्रदर्शनकारियों की मांग मृतक के स्वजन को मुआवजा, एंबुलेंस समय पर नहीं मिलने के कारणों की जांच और संबंधितों पर कार्रवाई की थी। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मांगों पर उचित पहल के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कही यह बात पहाड़ी कोरवा युवक की मौत के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधन विपक्ष के निशाने पर है। 24 घंटे तक वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस का इंतजार करने के बाद युवक की मौत पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह घटना सरगुजा मेडिकल कालेज अस्पताल की अव्यवस्था और सरकारी स्वास्थ्य तंत्र की लापरवाही का दर्दनाक उदाहरण है।