विंध्यवासिनी माता मंदिर में चाकू लेकर घुसा युवक, कहा- मां को अपनी आंखें भेंट करूंगा, मची सनसनी
धमतरीः जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विंध्यवासिनी मंदिर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक अचानक हाथ में चाकू लेकर मंदिर के गर्भगृह में घुसने की कोशिश करने लगा। बताया जा रहा है कि वह 'मां विंध्यवासिनी को अपनी आंखें भेंट चढ़ाने' की बात कर रहा था। मंदिर में यह नजारा देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। पुलिस के पकड़ने से पहले तक युवक ने जमकर हंगामा किया। वहीं, यह पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को गर्भगृह की ओर दौड़ते और हाथ में चाकू लहराते हुए नजर आ रहा है। मौके पर मौजूद पुजारी ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत युवक को रोक लिया। साथ ही चतुराई से उससे चाकू छीन लिया। पुजारी के अनुसार, युवक बार-बार यह दोहरा रहा था कि वह देवी को अपनी आंखें अर्पित करना चाहता है। मंदिर में मचा हड़कंप घटना की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालु डरकर इधर-उधर भागने लगे। पुजारी ने तुरंत पुलिस को खबर दी, जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई और उनकी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने युवक को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पहले भी हथियार के साथ आया था नजर यह वही युवक है जो कुछ दिन पहले भी त्योहारों के दौरान हाथ में चाकू लेकर घूमते हुए देखा गया था। तब पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर चेतावनी देकर छोड़ दिया था। मंदिर पुजारी नारायण दुबे ने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है ताकि आम लोगों में भय का माहौल खत्म हो सके।