छत्तीसगढ़ का गठन वर्ष भूले विधायक, राज्योत्सव मंच से कहा- 2002 में बना था राज्य, देखिये Video
• devendra kumar
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी का बयान चर्चा का विषय बन गया है। जिला मुख्यालय के हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव के दूसरे दिन मंच से संबोधित करते हुए विधायक भूलन मरावी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 2002 में छत्तीसगढ़ राज्य का उपहार दिया। उन्होंने यह बात एक बार नहीं, बल्कि दो बार दोहराई। विधायक यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ था, लेकिन राज्योत्सव कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक भूलन सिंह मरावी ने अपने भाषण में वर्ष 2002 बताया। उन्होंने मंच से भाषण देते हुए कहा कि आज हम सब लोग यहां एक उत्सव के रूप में उपस्थित हैं। लेकिन हमें उस महापुरुष, महानुभाव को याद करना चाहिए, जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़ खड़ा करके दिया। हमें उन्हें नमन करना चाहिए, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य को अलग कर हमें पहचान दिलाई। पहले छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश में समाहित था, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य को अलग किया और वर्ष 2002 में छत्तीसगढ़ प्रदेश अलग हुआ। 2002 में जब छत्तीसगढ़ प्रदेश अलग हुआ और छत्तीसगढ़ अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ की स्थिति क्या थी? छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी बने थे। इसके बाद आप सबके सहयोग से छत्तीसगढ़ में आप सबका आशीर्वाद मिला तो डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल तक छत्तीसगढ़ का विकास हुआ। डॉ. रमन सिंह ने बहुत काम किया। पिछले पांच साल भूपेश बघेल ने सेवा का नेतृत्व किया और वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय हैं।
