मंडल की बैठक व विशेष गहन पुनरीक्षण SIR की कार्यशाला में शामिल हुए विधायक अनुज
• devendra kumar
।
08-11-25/शनिवार
*मण्डल की बैठक व विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की कार्यशाला में शामिल हुए विधायक अनुज*
*यह अभियान केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक चेतना और नागरिक जिम्मेदारी का उत्सव है-अनुज*
आज धरसींवा विधानसभा के बोहरही धाम मण्डल की बैठक में विधायक अनुज शर्मा सम्मिलित हुए। उक्त बैठक में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य व विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विषय में चर्चा की गई|
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम केवल एक शब्द नहीं है – यह एक मंत्र है, एक ऊर्जा है, एक स्वप्न है और एक पवित्र संकल्प है। वंदे मातरम मां भारती के प्रति भक्ति और आध्यात्मिक समर्पण का प्रतीक है। यह शब्द हमें हमारे इतिहास से जोड़ता है, हमारे वर्तमान को आत्मविश्वास से भर देता है और हमारे भविष्य को यह विश्वास दिलाने का साहस देता है कि कोई भी संकल्प, लक्ष्य हमारी पहुंच से परे नहीं है। वही एस.आई.आर के विषय में कहा कि यह अभियान केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक चेतना और नागरिक जिम्मेदारी का उत्सव है। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से अपने क्षेत्र में जन-जागरूकता फैलाने का आह्वान किया, ताकि हर पात्र नागरिक मतदान सूची में अपना नाम दर्ज करा सके। उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं और मतदान के लोकतांत्रिक अधिकार का सदुपयोग करें।
कार्यशाला में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा सहित मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे|
