विविधता में एकता ही हमारी शक्ति है” — सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा हुए शामिल
• devendra kumar
दिनांक - 31अक्टूबर 2025
स्थान - रायपुर
रायपुर। देश के प्रथम गृह मंत्री, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक से भारतीय जनता पार्टी, रायपुर जिला द्वारा “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी, कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप जी, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम जी, तथा उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सरदार वल्लभभाई पटेल जी एवं अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके उपरांत एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश के साथ विशाल एकता दौड़ का शुभारंभ हुआ।
उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने कहा कि — “भारत की शक्ति उसकी विविधता में निहित है। सरदार पटेल जी ने जिस एक भारत के सपने को साकार किया, उसी भावना को आगे बढ़ाना हमारा संकल्प है।”
कार्यक्रम में विधायक श्री राजेश मूणत जी, सांसद श्री सुनील सोनी जी, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल साहू जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर जी, निगम-मंडल-आयोग के अध्यक्षगण, स्कूली बच्चे तथा नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर उपस्थित जनसमूह ने देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।
