पिता के सीएम की कुर्सी जाते ही बेटा पहुंचा जेल, पूर्व मंत्री और खास भी हुए अरेस्ट, 3200 करोड़ के घोटाले में सलाखों के पीछे ये दिग्गज
• devendra kumar
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में पदस्थ रहीं राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है। सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी शराब घोटाले में हुई है। सौम्या चौरसिया कोयला लेवी घोटाले में भी आरोपी हैं। उन्हें इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा किया गया था। कोयला घोटाले में उनकी गिरफ्तारी 2022 में हुई थी। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी कई दिग्गजों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पूर्व आबकारी मंत्री भी गिरफ्तार
शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी गिरफ्तार किया था। कवासी लखमा जब राज्य के आबकारी विभाग के मंत्री थे उसी समय शराब घोटाले का खुलासा हुआ था। ईडी ने कवासी लखमा से पूछताछ के बाद इस साल 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से कवासी लखमा जेल में है। कवासी लखमा पर आरोप है कि जानते हुए उन्होंने नियमों को शिथिल किया। इसके साथ ही शराब सिंडिकेट से उन्होंने 60 करोड़ रुपये का कमीशन लिया था।
भूपेश बघेल के बेटे भी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल भी जेल में हैं। ईडी ने 18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। ईडी के अनुसार, चैतन्य बघेल शराब घोटाले के सिंडिकेट के मुखिया थे और उन्होंने इस घोटाले से उत्पन्न लगभग एक हजार करोड़ रुपये का व्यक्तिगत रूप से प्रबंधन किया था।
