अस्पताल में नर्स सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, प्रेमी ने किया ये खौफनाक कांड, अब मां ने खोला प्रेम प्रसंग का डरावना सच
• devendra kumar
बीते 10 दिसंबर को बलौदा बाजार जिले के कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर स्टाफ नर्स की लाश मिली थी। जांच में पता चला कि नर्स ने आत्महत्या की थी। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतिका नर्स अभिलाषा जॉन के परिजनों ने कसडोल थाने और बलौदा बाजार एसपी को लिखित शिकायत दी है।
Story continues below this ad
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अभिलाषा की मां ने अमोदी के रहने वाले एक युवक पर प्रेम संबंध का झांसा देकर अभिलाषा को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार अमोदी के निवासी दिव्यांशु बंजारा और अभिलाषा के बीच प्रेम संबंध था। हालांकि, दिव्यांशु ने अभिलाषा का शोषण किया और शादी तक पहुंचने से पहले ही किसी अन्य युवती के साथ संबंध बना लिया। इस दौरान उसने अभिलाषा से लाखों रुपये भी वसूल किए।
नर्स को किया शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित (Nurse Suicide Love Affair)
Balodabazar Nurse Suicide: जब इस बात का खुलासा हुआ, तो दोनों के बीच लगातार झगड़े होने लगे। आत्महत्या से ठीक पहले भी दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हुई थी। इसके बाद अभिलाषा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर जाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित मां ने कसडोल थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतिका का मोबाइल जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना है और गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
