छत्तीसगढ़ में भयंकर ठंड का दौर जारी, शुष्क हवाओं से पारा 2 डिग्री तक गिरने की संभावना, इन क्षेत्रों में शीत लहर का अलर्ट
. दिसंबर के बाद जनवरी भी ठिठुरन भरी रहने वाली है. मकर संक्रांति के पहले सर्द रातों से राहत मिलने की अधिक संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा के आगमन के कारण अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक कमी हो सकती है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है. 24 से 48 घंटे बाद ठंड में हल्की राहत मिल सकती है, लेकिन हालातों को देखते हुए यह राहत भी विशेष उल्लेखनीय नहीं होगी. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तरी और मध्य छग के एक-दो इलाकों में शीतलहर की आशंका जताई है. इसके पूर्व गुरुवार को सरगुजा व दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के एक-दो पॉकेट में शीतलहर चली. फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहेगा. सिनोप्टिक सिस्टम मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी क्षेत्र में मौसम बदलने की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। यह विक्षोभ उत्तरी पंजाब और आसपास के इलाकों में लगभग 3 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है. वहीं उत्तर भारत के ऊपर करीब 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर बहुत तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिसे पश्चिमी जेट स्ट्रीम कहा जाता है. इन्हीं कारणों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इन इलाकों में अलर्ट जारी मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. 9 जनवरी तक सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बेमेतरा जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है. 10 जनवरी को इलाकों के साथ दुर्ग में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी में धुंध छाए रहने के आसार प्रदेश में सर्वाधिक तापमान दुर्ग जिले में रहा. यहां 28.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 3.5 डिग्री रहा. राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक 27.7 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 12.4 डिग्री दर्ज किया गया. माना में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री रहा. राजधानी में आज धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.
Popular posts
भाजपा विधायक के बेटे ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस हिरासत में आरोपी
Image
हाड़ कंपाने वाली सर्दी का अलर्ट, अगले 72 घंटे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना, देखें ताजा अपडेट
Image
भूपेश बघेल से संबंधों को लेकर खुलकर बोले टीएस​ सिंहदेव, सत्ता में बाहर जाने के दो साल बाद किया सनसनीखेज खुलासा
Image
अब सस्ती पड़ेगी कार! रोड टैक्स में 50% छूट का मिलेगा लाभ, ऑटो एक्सपो में 5000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
Image
कुत्तों ने मां जूली की मौत का लिया बदला, नाग-नागिन के साथ हुई भयानक लड़ाई, नागिन ने भी किया हमला, फिल्मी सीन जैसा वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Image