नागपुर महानगरपालिका चुनाव 2026: छत्तीसगढ़ के 'सुपरस्टार' विधायक अनुज शर्मा ने संभाली कमान; 6 चुनावी सभा में किया धुआंधार प्रचार
• devendra kumar
रायपुर | महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव 2026 के लिए प्रचार अभियान अपने चरम पर है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और छत्तीसगढ़ के धरसींवा से लोकप्रिय विधायक व सुपरस्टार अनुज शर्मा नागपुर पहुंचे। उन्होंने नागपुर के विशाल नगर, मिनीमाता चौक, डिप्टी सिग्नल, लक्ष्मी नगर, श्याम नगर, अम्बे नगर प्रभागों, में सघन जनसंपर्क और विशाल जनसभाओं के माध्यम से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाया।
विधायक अनुज शर्मा ने कुल 6 बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। अपनी चिरपरिचित शैली और संवाद कौशल से उन्होंने स्थानीय नागरिकों, विशेषकर युवा और प्रवासी छत्तीसगढ़ी समाज को भाजपा के पक्ष में एकजुट होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक अनुज नें राम-राम नागपुर ,अंबे नगर के मोर सियान मन ला, मोर दाई-बहिनी मन ला जय जोहार बोल कर अभिवादन करते हुए कहां कि आज मैं यहाँ छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू लेकर आया हूँ। लोग मुझसे पूछते हैं कि अनुज जी, आप छत्तीसगढ़ से नागपुर क्यों आए? मैं कहता हूँ कि नागपुर और छत्तीसगढ़ का रिश्ता केवल सीमा का नहीं, दिल का रिश्ता है। यहाँ मेरे छत्तीसगढ़ी भाई-बहन बड़ी संख्या में रहते हैं और आपकी सेवा करना मेरा सौभाग्य है।भाइयों और बहनों, चुनाव सिर्फ पार्षद चुनने का माध्यम नहीं है, यह अपने बच्चों का भविष्य चुनने का अवसर है। हमने छत्तीसगढ़ में बदलाव देखा है, और अब नागपुर की बारी है। विशाल नगर, मिनीमाता चौक, डिप्टी सिग्नल, लक्ष्मी नगर, श्याम नगर, अम्बे नगर को अब 'स्मार्ट' नहीं, 'सुपर स्मार्ट' प्रभाग बनाना है।फिल्मी पर्दे पर तो मैंने बहुत से विलेन (खलनायकों) को धूल चटाई है, लेकिन असली विलेन वो हैं जो चुनाव के वक्त हाथ जोड़कर आते हैं और जीतने के बाद पाँच साल शक्ल नहीं दिखाते।इस बार ऐसे कलाकारों (जनप्रतिनिधि) कों पहचानिए। वोट की चोट ऐसे करें कि विकास का पहिया अंबे नगर की हर गली तक पहुँचे। आपका एक वोट यहां के हर प्रभागों की तस्वीर बदल सकता है।मेरी माताओं-बहनों, आपकी सुरक्षा और आपके सम्मान के लिए हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है। और मेरे युवा साथियों, आपकी ताकत ही देश की असली पूंजी है। नागपुर का विकास केवल भाजपा की डबल इंजन सरकार और सशक्त नगर निगम के तालमेल से ही संभव है। जिस तरह छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है, वही विश्वास नागपुर की जनता को भी दोहराना है|
नागपुर में रहने वाले छत्तीसगढ़ियों के बीच अनुज शर्मा की लोकप्रियता का लाभ भाजपा को मिलता दिख रहा है। सुपरस्टार विधायक को देखने और सुनने के लिए युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इस अवसर पर स्थानीय भाजपा उम्मीदवार, चुनाव प्रभारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।
