मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा:चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण करेगी सरकार, जल्द ही लाया जाएगा प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ में दुर्ग के कंचादुर स्थित स्व. चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का राज्य सरकार अधिग्रहण करेगी। CM भूपेश बघेल ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। बघेल ने कहा कि इसका प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट बैठक और सदन में लाया जाएगा। साथ ही शासकीय अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे कॉलेज को नई संजीवनी मिलेगी। इससे पहले CM ने मेडिकल कॉलेज में स्व. चंद्राकर की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि चंदूलाल चंद्राकर छत्तीसगढ़ के न सिर्फ अच्छे जनप्रतिनिधि थे, बल्कि वे एक अच्छे पत्रकार, बेहतर खिलाड़ी भी थे। खेल पत्रकारिता में उन्होंने 9 से ज्यादा ओलंपिक अटेंड किए थे। बघेल ने आगे कहा,कि उनके ना रहने से अपूरणीय क्षति हुई है। उनके सपने को पूरा करने का काम करेंगे। इससे पहले CM बाजार चौक (चंदूलाल चंद्राकर व्यावसायिक परिसर) पहुंचें। वहां स्व. चंद्राकर की पुण्य तिथि कार्यक्रमों में शामिल हुए।

नवागढ़ स्थित ग्राम नगधा में होगा गिधवा-परसदा पक्षी महोत्सव
इसके बाद मुख्यमंत्री कचांदुर से बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ स्थित ग्राम नगधा पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से ग्राम परसदा आएंगे और गिधवा-परसदा जलाशय में नौका विहार कर पक्षी दर्शन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ग्राम नगधा में आयोजित ’गिधवा-परसदा पक्षी महोत्सव 2021’ में शामिल होंगे और उसका शुभारंभ भी करेंगे। CM बघेल एक दिवसीय दुर्ग और बेमेतरा दौरे पर हैं। वह शाम को भिलाई स्थित आवास लौटेंगे।