धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर फैंस का देओल परिवार पर फूटा गुस्सा, जानें क्या है वजह?
हीमैन यानी धर्मेंद्र की काफी समय से हालत नाजुक बताई जा रही थी। वह लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने 24 नवंबर सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद एक्टर को अंतिम विदाई दी गई है, लेकिन उनके फैंस की जहां एक तरफ आंखें नम हुईं वहीं फिर उन्हें गुस्सा भी आ गया और परिवार को बुरा-भला कहने लगे। आखिर ये गुस्सा क्यों है इसका बड़ा कारण भी सामने आं गया है। देओल परिवार पर फूटा फैंस का गुस्सा (Dharmendra Fans Angry On Deol Family) धर्मेंद्र के पार्थिव शरीर को पवन हंस श्मशान घाट ले जाते हुए कई वीडियो सामने आए। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे भी वहां पहुंच चुके हैं। साथ ही उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल भी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान घाट पर पहुंचीं हैं। अब उनके परिवार पर यानी देओल फैमिली पर एक्टर के फैंस गुस्सा कर रहे हैं। फैंस ने पूछे देओल परिवार से सवाल (Dharmendra Last Rites) सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इतने बड़े कलाकार को इतने सादे तरीके से केवल एंबुलेंस में शमशान घाट लेकर जाया गया। जो बेहद गलत है। फैंस ने कहा कि उन्हें धर्मेंद्र जैसे कद के सुपरस्टार के लिए ज्यादा पब्लिक विदाई की उम्मीद थी। जैसे बड़े-बड़े कलाकारों की अंतिम विदाई होती है वैसे ही धर्मेंद्र की भी होना चाहिए थी।