हाफ बिजली बिल की ताजा घोषणा पर कांग्रेस शर्मनाक राजनीति कर रही : भाजपा
• devendra kumar
प्रदेश प्रवक्ता चौहान ने बिजली बिल हाफ योजना के दृष्टिगत की गई ताजा घोषणा का स्वागत कर मुख्यमंत्री साय व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के.एस. चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा बिजली बिल हाफ योजना के दृष्टिगत की गई घोषणा का स्वागत कर इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। श्री चौहान ने कहा कि नई योजना के लागू होने पर अब 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे आधा बिल देना होगा। 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल की घोषणा से 45 लाख से ज्यादा परिवार लाभान्वित होंगे, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर शर्मनाक राजनीति कर रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री चौहान मे कहा कि हाफ बिजली बिल का वादा भाजपा ने नहीं किया था, फिर भी प्रदेश की जनता के आर्थिक हितों की रक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने इसे जारी रखा। समयानुकूल निर्णय लेकर जनता-जनार्दन को राहत प्रदान करना प्रदेश की भाजपा सरकार का संवेदनशील दृष्टिकोण है। ताजा घोषणा करके छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश की भाजपा सरकार जनता-जनार्दन के सभी प्रकार के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। श्री साय की इस घोषणा से प्रदेश के सभी वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में अपने ही किए हुए वादों से मुकरती रही, प्रदेश के हर वर्ग के साथ छल-कपट व धोखाधड़ी करती रही और अब अपने नाकारापन जनता का ध्यान भटकाने के लिए नित-नए सियासी स्वांग कर रही है।
