बेटी ने दिया क्लर्क पिता को डिप्टी कलेक्टर बनकर जन्माष्टमी गिफ्ट
बिलासपुर। सीजी पीएससी की टाप टेन सूची में न्यायधानी की शिक्षा शर्मा ने 958 स्कोर के साथ चतुर्थ स्थान हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनी है। शिक्षा ने कहा कि मेरे पिता पवन शर्मा को जन्माष्टमी पर यह गिफ्ट है। बेटी की सफलता से पिता सहित पूरा परिवार गदगद है। घर से लेकर कालेज तक धूम मची है। गोंडपारा निवासी और डीपी विप्र पीजी कालेज में क्लर्क के पद पर पदस्थ पवन शर्मा की पुत्री शिक्षा शर्मा ने अपने तीसरे प्रयास में सफलता अर्जित किया है। प्रथम दो प्रयास में प्री तक नहीं पहुंच सकी थी। इस बार सीधे प्री के पास इंटरव्यू तक पहुंच गई। शिक्षा ने खास बातचीत में बताया कि मां श्रद्धा शर्मा गृहणी है। तीन भाई-बहनों में वह दूसरे नंबर की है। बर्जेश हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पास करने के बाद शासकीय इंजीनियरिंग कालेज कोनी से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। साल 2020 से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गई। यह कोरोना काल का दौर था। घर में रहकर पढ़ाई करती रही। बाद में कोचिंग का भी सहारा लिया। दोस्तों और शिक्षकों की मदद से सफलता सुनिश्चित हुई। शिक्षा को बैडमिंटन खेलने में बड़ी रूचि है। दोस्तों संग समय बिताने और कभी-कभी मूड फ्रेश करने फिल्में भी देखती है। क्लसिकल गाने खूब पसंद है। वह कहती है कि जिंदगी को आसान बनाने सभी तरह की गतिविधियां आवश्यक है।