भाई को लेकर लौट रहे एबीवीपी महामंत्री पर हमला, शराब पिलाने से इनकार करने पर हुआ था विवाद
बिलासपुर। अपने भाई को लेकर लौट रहे एबीवीपी महामंत्री को कलेक्टोरेट के सामने रोककर युवकों ने मारपीट कर दी। इससे पहले युवकों का एबीवीपी महामंत्री के भाई से माल में विवाद हुआ था। हमले में घायल महामंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सरकंडा के शिवम होम्स में रहने वाले आयुष तिवारी एबीवीपी के महामंत्री हैं। उनके भाई पीयूष तिवारी 36 माल में काम करते हैं। शुक्रवार की रात माल में किसी बात को लेकर पीयूष का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह समझाकर दोनों पक्ष को अलग किया। छुट्टी होने पर पीयूष ने अपने भाई को लेने के लिए बुलाया। आयुष और पीयूष माल से लाैटकर कलेक्टोरेट के पास पहुंचे थे। इसी दौरान राजस्व कालोनी में रहने वाले अंशुमन दुबे और उसके साथियों ने आयुष और पीयूष को रोक लिया। उन्होंने माल में हुए विवाद को लेकर दोनों की राड से पिटाई कर दी। मारपीट से आयुष और पीयूष को चोटें आई है। राजस्व कालोनी में रहने वाले अंशुमन दुबे रियल स्टेट का काम करते हैं। शुक्रवार की रात वे 36 माल गए थे। वहां पर उनका आयुष तिवारी ने अंशुमन को शराब पिलाने के लिए कहा। नवरात्र होने के कारण उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर उनका आयुष और पीयूष से हो गया। इसके कुछ देर बाद आयुष और पीयूष ने कलेक्टोरेट के पास रोककर मारपीट की। मारपीट से घायल अंशुमन ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने की है। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
जब मंत्री बनाने लगे चाय : महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी की चाय दुकान पर पहुंचे वित्तमंत्री ओपी, प्रचार के लिए अपनाया अनूठा तरीका
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image