भाई को लेकर लौट रहे एबीवीपी महामंत्री पर हमला, शराब पिलाने से इनकार करने पर हुआ था विवाद
बिलासपुर। अपने भाई को लेकर लौट रहे एबीवीपी महामंत्री को कलेक्टोरेट के सामने रोककर युवकों ने मारपीट कर दी। इससे पहले युवकों का एबीवीपी महामंत्री के भाई से माल में विवाद हुआ था। हमले में घायल महामंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सरकंडा के शिवम होम्स में रहने वाले आयुष तिवारी एबीवीपी के महामंत्री हैं। उनके भाई पीयूष तिवारी 36 माल में काम करते हैं। शुक्रवार की रात माल में किसी बात को लेकर पीयूष का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह समझाकर दोनों पक्ष को अलग किया। छुट्टी होने पर पीयूष ने अपने भाई को लेने के लिए बुलाया। आयुष और पीयूष माल से लाैटकर कलेक्टोरेट के पास पहुंचे थे। इसी दौरान राजस्व कालोनी में रहने वाले अंशुमन दुबे और उसके साथियों ने आयुष और पीयूष को रोक लिया। उन्होंने माल में हुए विवाद को लेकर दोनों की राड से पिटाई कर दी। मारपीट से आयुष और पीयूष को चोटें आई है। राजस्व कालोनी में रहने वाले अंशुमन दुबे रियल स्टेट का काम करते हैं। शुक्रवार की रात वे 36 माल गए थे। वहां पर उनका आयुष तिवारी ने अंशुमन को शराब पिलाने के लिए कहा। नवरात्र होने के कारण उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर उनका आयुष और पीयूष से हो गया। इसके कुछ देर बाद आयुष और पीयूष ने कलेक्टोरेट के पास रोककर मारपीट की। मारपीट से घायल अंशुमन ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने की है। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image