लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में बड़े बदलाव करेगी बीजेपी! इन तीन नेताओं को बनाया जा सकता है पार्टी अध्यक्ष
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद बीजेपी अपने संगठन में बड़ा बदलाव कर सकती है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके बाद से अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि बीजेपी जल्द ही अपने संगठन में बदलाव कर सकती है। 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बदल सकती है। साव के मंत्री बनने के बाद अब बड़ा सवाल है कि बीजेपी राज्य में संगठन की कमान किस नेता को सौंपेगी।
बीजेपी की राजनीति हमेशा चौंकाने वाली रहती है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के अनुसार, तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए प्रबल दावेदार हो सकते हैं। आदिवासी वर्ग से सीएम बनाने के बाद माना जा रहा है कि राज्य की दूसरी बड़ी आबादी को साधने के लिए बीजेपी ओबीसी वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटे हैं।
कौन-कौन हैं दावेदार
छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में तीन बड़े नाम शामिल हैं। दुर्ग से सांसद विजय बघेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और चुन्नी लाल साहू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। दावेदारों में सबसे ज्यादा विजय बघेल के नाम की चर्चा है। विजय बघेल ओबीसी का चेहरा हैं। वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भतीजे भी हैं। अभी दुर्ग संसदीय सीट से सांसद हैं।
महामंत्रियों की भी होगी नियुक्ति
बीजेपी के तीन महामंत्री विधानसभा चुनाव जीत कर विधायक बने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी महामंत्रियों को लेकर भी नियुक्ति कर सकती है। ओपी चौधरी, विजय शर्मा और केदार कश्यप अपना चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।