खाकी का रौब! पुलिसकर्मी ने वर्दी के दम पर फ्री में खूब पहनी जीन्स, दुकानदार को फंसाने की धमकी देकर रुपए भी वसूले
• devendra kumar
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में खाकी का रौब दिखाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सरगुजा रेंज के आईजी से शिकायत भी की गई है। शिकायत के अनुसार अम्बिकापुर के एक सिपाही ने कपड़ा व्यवसायी को कई दिनों तक प्रताड़ित किया है। शिकायत में यह साफ साफ लिखा गया है कि पुलिसकर्मी ने फर्जी केस में फंसाने की धमकी देते हए दुकान से हजारों रुपए के जीन्स टीशर्ट और कपड़े उठाकर ले गया, इसके साथ ही शिकायत में हजारों रुपए की रिश्वत लेने के भी आरोप लगाए गए हैं। इन सभी आरोपों को लेकर पीड़ित दुकानदार ने आईजी को शिकायत दी है।
आईजी से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
पूरी घटना को लेकर दुकानदार रवि गुप्ता ने पिछले साल जुलाई के महीने में ही शिकायत आईजी ऑफिस में दी थी। बताया जा रहा है कि जिस पुलिसकर्मी पर यह आरोप लगे हैं, उसका ट्रांसफर अम्बिकापुर से होकर बलरामपुर जिले में किया गया है। इस मामले में पुलिस विभाग पर भी उक्त सिपाही को बचाने के आरोप है। पूरा मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां तकिया रोड पीड़ित की कपड़े की दुकान है। दुकानदार रवि गुप्ता ने सरगुजा आईजी कार्यालय में 10 जुलाई 2023 को एक शिकायत सौंपा था।
फ्री में पहने खूब जीन्स
शिकायत पत्र में लिखा गया है कि प्रवीण सिंह सिपाही जो कि सोनपुर कला शंकरघाट के पास रहने वाला है। ये लगभग 3 साल पहले मेरे दुकान में तीन-चार सिपाही लोग को लेकर आया, बहुत धमकाने चमकाने के बाद मेरे से 20 हजार रुपया लिया और सात जीन्स छांट कर वो खुद अपने और अपने साथ आए सिपाहियों के लिए लेकर चला गया। इसके बाद से हमेशा जब भी होता है मेरे दुकान आकर किसी ना किसी पुलिस विभाग के बडे साहबों का नाम लेकर साईज का जीन्स निकलवाकर लेकर चला जाता है। उनका पैसा नहीं देता है।
